UP News: उत्तर प्रदेश स्थित फतेहपुर में नूरी जामा मस्जिद का अतिक्रमण बुलडोज़र से नियमानुसार हटवाया गया. जानकारी के अनुसार जनपद फतेहपुर क्षेत्र के बहराइच-बांदा मार्ग(SH-13)पर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग के किनारे के अवैध निर्माण को हटाया गया. इसी क्रम में आज ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन और लोक निर्माण की संयुक्त टीम द्वारा सौहार्दपूर्ण तरीके से हटा दिया गया है मौके पर कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बरकरार है.
ललौली कस्बे में स्थित नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा मार्ग पर अवैध निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 17 अगस्त को नोटिस दी गई थी और 24 सितम्बर को ललौली कस्बे स्थित अवैध निर्माण को अभियान चलाकर लोक निर्माण विभाग द्वारा हटाया गया था.
हाईकोर्ट में दाखिल है याचिका
बताया गया कि मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा समय लिया गया था कि वो स्वयं उक्त अवैध निर्माण को ढहा देंगे किंतु उनके द्वारा अवैध निर्माण न हटाए जाने पर आज जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.
जब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई तो पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे में मुस्तैद थी. PWD ने 24 सितंबर को मस्जिद गिराने का नोटिस दिया था. नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण वाला हिस्सा नहीं गिराया गया था. बुलडोजर एक्शन के वक्त SDM सहित PWD के अधिकारी मौजूद थे.
बिजलीकर्मी आज से काला फीता बांधकर करेंगे काम, निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठन लामबंद
बता दें इस कार्रवाई से संबंधित एक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई है. जिस पर 6 दिसंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हुई. अब इस मामले में 13 दिसंबर को सुनवाई होगी. मस्जिद कमेटी का कहना है कि एक हिस्सा गिराए जाने से मस्जिद को बड़ा नुकसान होगा . यह भी दावा किया गया है कि इमारत 100 साल से ज्यादा पुरानी है यह आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की धरोहर में शामिल है.