Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेब के लदे डीसीएम की घेराबंदी कर शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है. ये लोग शराब की खेप चंडीगढ़ से बिहार लेकर जा रहे थे. डीएसपी सीटी ने बताया कि मलवां थाने के सौंरा गांव के पास एसटीएफ और मलवां थाने की पुलिस ने लाखों की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने 365 पेटियों में से 11 हजार 136 बोतलों में से 3,244 लीटर शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रयागराज एसटीएफ टीम ने अंतरराज्यीय तस्करी के लिए एक डीसीएम में से 365 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. जिसे सेब के लदे डीसीएम के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है. इसी के साथ तस्कर गैंग के दो सदस्य फरार हो गए. डीसीएस चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने लाखों की अवैध शराब की बरामद
बता दें कि इस शराब से लदे डीसीएम को बिहार ले जाया जा रहा था. 365 पेटियों में से 11 हजार 136 बोतलों में से 3,244 लीटर शराब बरामद हुई है. डीसीएम चालक संदीप सिंह और परिचालक रणजीत दोनों ही हरियाणा के रहने वाले हैं और अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गैंग से काफी वक्त से जुडे है. साथ ही यह गैंग दिल्ली और हरियाणा से अवैध तरीके से गैर प्रदेशों में शराब तस्करी का काम करते चले आ रहे थे.


ये भी पढ़ें:-


Suresh Raina Retires: 'अभी भी आप में बहुत क्रिकेट बाकी है', सुरेश रैना के सन्यास की घोषणा पर बोले सीएम योगी


Prayagraj News: प्रयागराज में जर्जर मकान का एक हिस्सा ढहा, मलबे में दबकर 4 लोगों को मौत, राहत कार्य जारी