Fatehpur News: छठी कार्यक्रम में सिलेंडर में लगी भीषण आग, महिलाओं समेत 13 लोग झुलसे, तीन की हालत गंभीर
Fatehpur Fire: झुलसे हुए लोगों की मानें तो गैस सिलेंडर में रिसाव के दौरान गैस सिलेंडर का पाइप तेज आवाज के साथ फटने से हादसा हुआ है. जिसके बाद सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा मोहल्ले में छठी के कार्यक्रम में गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई. आग से मासूम बच्चे, महिलाएं सहित 13 लोग बुरी तरह झुलस गए. घर की महिलाओं सहित बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और सभी को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर हैलट रेफर कर दिया.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, फतेहपुर के गढ़ीवा मोहल्ले में जहां छठी बरौहो के कार्यक्रम में पूरा परिवार इकठ्ठा होकर खुशियां मना रहा था कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. घर में मौजूद मासूम बच्चे सहित 13 लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों की माने तो गैस सिलेंडर में रिसाव के दौरान गैस सिलेंडर का पाइप तेज आवाज के साथ फटने से हादसा हुआ है. वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक की माने तो अब तक जिला अस्पताल में 13 लोगो को भर्ती किया गया है जिनकी हालत नाजुक है और उन्हें कानपुर हैलट रेफर किया जा रहा हैं. बाकी सभी झुलसे हुए लोगो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
हादसे में 13 लोग झुलसे
यह हादसा उस दौरान हुआ जब छठी बरौहो के कार्यक्रम के लिए खाना बनाया जा रहा था. उसी दौरान गैस लीकेज होने लगा और पाइप में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. जिसकी चपेट में आने से खाना बनाने वाली महिला समेत 13 लोग आग में झुलस गए. इसी के साथ तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर हैलट रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:-
Ayodhya News: अयोध्या में राम जन्मभूमि तक जाने वाले मार्ग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिए- वजह?