Fatehpur: दबंगों ने पहले बुजुर्ग महिला को मारी गोली, फिर बेटे को मार-मारकर किया अधमरा, हुए फरार
Fatehpur Police: गोलीकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों मां और बेटे को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने घायल को कानपुर हैलट रेफर कर दिया.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में दबंगों ने बुजुर्ग महिला को गोली मार दी. वहीं बचाव में पहुंचे बेटे को ईंट-पत्थर से मार कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वाले कार सवार हमलावरों की तलाश में जुट गई. वहीं हमलावरों का भागते हुए वीडियो कैमरे में कैद हुआ हैं. इसी के साथ घायल ने बताया कि कुछ दिन पहले नाबालिग से रेप का मुकदमा दर्ज कराया था और आरोपी खुले आम घूम रहा था, जहां पुलिस जमीनी विवाद का मामला बता रही है. दरअसल, जिले के ललौली थाना क्षेत्र के खुर्मानगर मोड़ के पास जमीनी विवाद को लेकर मौके पर पहुचे दबंगों ने खेत में काम कर रही महिलाओं पर तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
फायरिंग के बाद एक गोली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सांवली देवी के पैर में लग गई और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई. यह सब देखकर मां को बचाने आए बेटे रामजीत को लाठी डंडे से पिटाई कर दबंगो ने घायल कर दिया. गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ को देखकर हमलावर कार से भाग गए, जिसका वीडियो गांव के किसी ग्रामीण ने बनाकर वायरल कर दिया. गोलीकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों मां और बेटे को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने घायल को कानपुर हैलट रेफर कर दिया.
आरोपियों की हो रही तलाश
घायल के नाती सुंदर निषाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें जितेंद्र, बिल्लू सिंह और टिंकू सिंह ने आकर तमंचा से तीन फायर कर दिए. इसके बाद दादी के पैर में गोली लगी है और चाचा को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला को गोली मारकर घायल कर उसके बेटे को लाठी डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया गया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, तीनों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Khatauli Bypoll: खतौली में लड़ाई रोचक, BJP के लिए कई चुनौती, BSP, कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने आसान की सपा की राह