Fatehpur News: फतेहपुर जिले में भाजपा नेता के साथ हुई मारपीट मामले में सपा नेता को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ समर्थकों ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद पुलिस ने सपा नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि समेत 5 समर्थकों के खिलाफ नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मारपीट मामले में भाजपा विधायक के धरने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. एसपी ने पूरे घटनाक्रम में दोषी मानते हुए नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि के गनर को तत्काल सस्पेंड और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही चौकी इंचार्ज के निलंबन की कार्यवाही के लिए आईजी को पत्र लिखा है.


सपा नेता पर बीजेपी नेता को पीटने का आरोप


आरोप है कि सदर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और सपा नेता हाजी राजा ने अपने गनर और समर्थकों के साथ मिलकर बीजेपी प्रदेश अल्पसंख्यक मीडिया प्रभारी को बीच सड़क दौड़ा दौड़ाकर पीटा. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने हाई प्रोफाइल मामला देखते हुए सपा नेता सहित पांच नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर डकैती, लूट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में 22 नवम्बर को फैजान रिजवी के साथ हुई मारपीट के संबंध में नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल एक आरोपी जुनेद को गिरफ्तार किया गया.


लापरवाह चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर


अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है. इस मामले में गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम से नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा और उनके समर्थकों ने धक्कामुक्की की, सरकारी कार्य में बाधा डाला. प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली की तरफ से पांच नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसपी ने मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज सदर अस्पताल एसआई प्रेमनारायण को लाइन हाजिर कर निलंबन के लिए आईजी को पत्र लिखा है. 


Farmers Protest: मोदी कैबिनेट ने किसान बिल वापसी का प्रस्ताव पास किया, राकेश टिकैत ने बताया कब खत्म करेंगे आंदोलन


Delhi MCD Hospital Strike: हिंदूराव में अब रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ साथ नर्स भी हड़ताल पर, ओपीडी बंद होने के कारण खाली पड़ा है अस्पताल