Fatehpur Latest News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिटौरा में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti) ने किया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य मेले में विभिन्न योजनाओं के लगाए गए स्टालों व जांच परीक्षण काउंटर का अवलोकन किया.


मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं


साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और पांच साल से कम उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया. स्टाल के माध्यम से लोगों को विभिन्न जानकारी और सुविधाएं मुहैया कराई गईं. इसके बाद सर्किट हाउस फतेहपुर में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आम लोगों की जनसमस्याएं सुनी गईं.


UP Film City: सीएम योगी से मिले फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया, सोनभद्र में फिल्म सिटी को लेकर हुई ये बात


इस ब्लॉक स्तरीय मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श समेत अन्य मेडिकल जांच भी की गई. इसके अलावा आयोजन में एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण के बारे में संबोधित किया गया.


 पीएम मोदी को लेकर कही ये बात


जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी विभागों ने अपने-अपने अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य मेले के माध्यम से लोगों को इलाज के साथ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी मिल रही है. इस मेले में आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र व खासकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मिलेंगी.


केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अच्छी पहल है. अब स्वास्थ्य विभाग खुद गांव चल कर आ रहा है और सभी लोग स्वास्थ्य मेले का लाभ लें. साथ ही यूनानी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, योगासन आदि सभी विधाओं से मरीजों का इलाज किया जा रहा है और गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया गया ताकि कुपोषण से बच सकें.


इसे भी पढ़ें:


Meerut Crime News: मेरठ में लुटेरों के शातिर गैंग का खुलासा, 12 लाख लूटने की प्लानिंग बनाते 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में