उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाएं भगवन भरोसे चल रही हैं. सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार करने के लिए जिले में मेडिकल कालेज की सौगात दे चुकी है. लेकिन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर उगाही चल रही है. इसका आरोप स्वयं डाक्टर ने लगाया है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें की सदर कोतवाली के महर्षि कालोनी की रहने वाली मैनाज नामक महिला के पेट में दर्द के बाद मोहम्मद शोएब ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अदिति श्रीवास्तव ने महिला की हालत नाजुक देख भर्ती कर लिया. मरीज ने खाना नहीं खाया था कि इस वजह से उसे ड्रिप लगाई गई. वार्ड में तैनात नर्स ने भर्ती महिला के पति से पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो नर्स ने महिला का ड्रिप निकाल दी. इससे महिला की हालत बिगड़ गई.
UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,779 नए मामले दर्ज, 15 लोगों की गई जान
डाक्टर अदिति श्रीवास्तव ने बताया की वार्ड में तैनात नर्स के द्वारा इस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा हैं जिसकी शिकायत भी की गई है लेकिन उसके बाद भी अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बारे में जब सीएमओ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.