Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस ने सोमवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि जिले की किशनपुर पुलिस चेकिंग में लगी हुई थी, तभी मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार उर्फ़ रजौली किसी घटना को अंजाम देने के लिए रोड किनारे खड़ा है, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराव कर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला?
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है और 26 सितम्बर को बाइक से घर जा रहे एक व्यापारी के आंख में मिर्च झोंककर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया था. सीओ खागा संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि 25 हजारी इनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए रोड किनारे खड़ा है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और किशनपुर थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार उर्फ़ रजौली सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
सीओ खागा संजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोपी इससे पहले 26 सितम्बर को एक व्यापारी की आंख में मिर्च झोंककर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाश के पास से नकदी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है.
ये भी पढ़ें:-
Farmani Naaz: 'हर-हर शंभू' गाने पर फरमानी नाज से उलेमा नाराज, कहा- इस्लाम में नाच-गाना जायज नहीं