Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के खागा तहसील के अल्लीपुर भादर में सहकारी समिति सोसाइटी में डीएपी खाद लेने को लेकर किसानों की मारामारी की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने बीज भंडार की दुकान में छापेमारी की. वहीं कुछ दुकानदारों ने अपने फरमान जारी कर दिए कि उन्हें ओवर रेटिंग में खाद लेने के साथ साथ जिंक लेना अनिवार्य है, तभी उन्हें खाद मिलेगी. इसके बाद एसडीएम खागा ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है, 


क्या है पूरा मामला?
एसडीएम ने नकली खाद होने की आशंका पर खाद के नमूने भरवाकर जांच के लिए लैब भिजवा दिया है. जिले में भोले भाले किसानों के साथ चंद पैसों के खातिर बीज भंडार के दुकानदार लुटाई करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते. मजबूरी में अपने फरमान भी जारी कर देते है. किसान बेचारा मरता, क्या न करता. बीज भंडार के दुकानदारों के तुगलकी फरमान में आ जाते है, लेकिन वहां भी इन्हें बक्सा नही जाता. प्रिंट रेट से अत्यधिक रेट में खाद और बीज बिक्री कर देते है. यह हम नहीं बल्कि एसडीएम खागा मनीषा कुमार कह रहे है.


एसडीएम नें  जांच के लिए भेजा सैंपल 
एसडीएम ने सुल्तानपुर घोष के अल्लीपुर भादर पहुंचकर मौर्या खाद और बीज भंडार में छापेमारी की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने बताया गया कि प्रेम नगर के आर्यन ट्रेडर्स में एसओपी मशीन और स्टाफ के मिलान में मिली गड़बड़ी के साथ ही 1350 की खाद को 1600 रुपए में बिक्री किया जा रहा था और 5 किलो KMAG जिंक 370 रुपये लेना अनिवार्य भी कर रखा था. एसडीएम ने ज्योति ट्रेडर्स की दुकान में पहुंचकर खाद का सैंपल लेकर के जांच के लिए भेज दिया.


यह भी पढ़ें:-


Kannauj News: कन्नौज से लोकसभा चुनाव क्यों लड़ेंगे अखिलेश यादव? सपा प्रमुख ने खुद बताई ये वजह