Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में जमीनी विवाद के कारण छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त छात्र घर पर अकेला था और परिवार वाले बाजार गए हुए थे. मृतक के माता-पिता जैसे ही घर पहुंचे तो देखा कि उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस डेडबॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे घटनाक्रम के जांच में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक मृतक के रिश्ते में चाचा और चचेरे भाई से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था और इसी विवाद के कारण दोनों लोगों ने मिलकर उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाइपास स्थित घर पर अकेले छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश मौके से फरार हो गए. घर पहुंचे मृतक के माता पिता ने देखा की उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली की मृतक के रिश्ते में लगने वाले चाचा और भतीजे से उसके पिता से काफी समय से 3 बीघे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इससे पहले भी कई बार विवाद हुआ था. इसी रंजिश में दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
सीओ संजय सिंह ने बताया कि मुग़ल निवासी फूल चंद्र जायसवाल ने थाने में तहरीर दी थी कि बस्ती निवासी सुरेंद्र और शिवा से जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर मेरे 14 वर्षीय पुत्र मोहित जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 50 लाख की अवैध जमीन कुर्क