Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में तीन विवाहिताओं की मौत से हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसको लेकर पुलिस ने दो मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस एक मामले की तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है. पहले मामले में विवाहिता को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया तो दूसरे में दहेज में भैंस और सोने की अंगूठी न मिलने पर महिला को फांसी पर लटका दिया, वहीं तीसरे मामले की बात करें तो विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह तीनों मामले फतेहपुर जिले के हैं. दहेज लोभियों की शिकार हो रही बेटियों का ससुराल में मौत होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में जहां एक विवाहिता को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव में दहेज में भैंस और सोने की अंगूठी न मिलने पर ससुरालीजनों ने फांसी पर लटकाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा तीसरी घटना में प्रेममऊ कटरा गांव में विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
तीसरे मामले में मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि शराबी पति की प्रताड़ना से आजिज आकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली, जहां पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बिंदकी और कल्यानपुर में परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, तो वहीं पुलिस असोथर में विवाहिता की मौत के मामले में तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है. इस मामले में एसपी राजेश सिंह ने बताया कि तीन महिलाओं की मौत के मामले में बिंदकी और कल्यानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और असोथर में हुई महिला की मौत के मामले में तहरीर का इंतजार किया जा रहा है, जांच जारी है विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-