Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में भर्ती एक महिला मरीज की ऑपरेशन के दौरान बच्चादानी और आंत काटने से मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और नर्सिंग होम संचालिका की जमकर पिटाई कर दी और सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां हंगामा और मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह मृतक महिला के परिजनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम और संचालिका को छुड़ाया. इस मामले में पुलिस को दोनों ओर से तहरीर दी गई है. जहां जांच के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई हैं.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, धारूपुर गांव के रहने वाले भोला सिंह ने अपनी पत्नी अर्चना देवी को शांति नगर स्थित मां हॉस्पिटल के जच्चा-बच्चा केंद्र में भर्ती कराया था. जहां पेट के ऑपरेशन के दौरान बच्चादानी और आंत काटने से महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटते हुए नर्सिंग होम संचालिका अशोक कुमारी और जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम की जमकर पिटाई कर दी. 


पुलिस ने मामला शांत कराया
सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से अलग करते हुए मामले को शांत कराया. इस मामले में दोनों ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. डिप्टी सीएमओ डॉ इश्तियाक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे जैसे ही पता लगा तो मैं अपनी टीम के साथ यहां पर देखने के लिए आया. महिला की डेडबॉडी भी वही थी. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर


Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह