Fatehpur News: फतेहपुर में यमुना नदी उफान पर, जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, 25 परिवारों ने किया पलायन
UP News: यूपी के फतेहपुर में यमुना उफान पर है और जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही 25 परिवारों के घरों ने पलायन कर लिया है.
Fatehpur News: मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में हुई अधिक बारिश के कारण यमुना (Yamuna) उफान पर है और जलस्तर खतरे के निशान से 1.66 मीटर ऊपर बहने लगा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने फतेहपुर (Fatehpur) में अलर्ट जारी कर दिया है. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण कटरी क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान दिख रहे हैं. इसके साथ-साथ यमुना नदी का पानी गांवों तक भी घुसने लगा है. जिससे ग्रामीण ओर भी भयभीत नजर आ रहे हैं.
स्कूली बच्चे कर रहे दिक्कतों का सामना
वहीं जिले के अधिकारियों द्वारा लगतार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ राहत कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही जिन गांवों का संपर्क मार्ग कट गया है वहां छोटी-छोटी नावों की व्यवस्था कराई गई है. जिससे बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर उन्हें राहत कैंप तक पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रहा है और जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे स्कूल पहुंच रहे हैं.
फतेहपुर गंगा-यमुना के बीच बसा हुआ जिला है जहां यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से 1.66 मीटर ऊपर बह रही है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही बाढ़ राहत कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जो 24 घंटे अलर्ट पर है. यमुना नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ का दायरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण ललौली कस्बे के यमुना पुल पर पानी बांदा-कानपुर मार्ग पर दो फ़ीट ऊपर बह रहा है. खतरे को देखते हुए फतेहपुर और बांदा प्रशासन ने अगले आदेश तक आवागमन पूरी तरह रोक दिया है.
25 परिवारों ने किया पलायन
वहीं ललौली थाने क्षेत्र के पल्टू पुरवा में बाढ़ से बांध भी टूट गया है और फंसे ग्रामीणों को नाव की मदद से सुरक्षित निकाला जा रहा है. अगर तहसील क्षेत्र के कोर्राकनक ग्राम सभा की बात करें तो यहां यमुना में बाढ़ के कारण मिट्टी का कटान तेजी से जारी है और जलधारा में भूमि समा रही है. बिंदकी तहसील क्षेत्र में भी यमुना नदी उफान पर है और तीन गांवों के 25 परिवारों के घरों तक पानी पहुंच जाने के कारण उन्हें पलायन करना पड़ा है. अगर जिले की खागा तहसील के किशनपुर क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Mau: पति को सता रहा पत्नी का खौफ, 100 फीट ऊंचे पेड़ को बना लिया आसरा, अब महिलाओं को हुई ये समस्या
Free Ration: यूपी में योगी सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन, लोगों को चुकाने होंगे इतने रुपए