Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवक नाबालिग लड़की से शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था. जब परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया तो युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. हालांकि पुलिस ने मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.


दरअसल, फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि उसकी 15 साल की नाबालिग पुत्री को गांव के ही एक युवक ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर 29 दिसंबर को खेत जाते समय अपहरण कर लिया, जब इसकी जानकारी हुई तो थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.


परिवार ने लगाया ये आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि युवक के द्वारा नाबालिग बेटी से शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिस पर शादी से मना करने पर बेटी का अपहरण कर लिया गया है. एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि बेटी को जल्दी खोज कर लाया जाए, नहीं तो उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है.


एसपी ने बताया कि यह मामला फतेहपुर के गाजीपुर का है, जहां गांव के ही एक युवक ने 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर लिया. परिवार वालों ने युवक को शादी से इंकार कर दिया था और वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था. अब थाना प्रभारी को जल्द से जल्द नाबालिग किशोरी को बरामद करने और अपहरण करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 


यह भी पढ़ें:-


Bharat Jodo Yatra in UP: 'तपस्वियों को सलाम...', यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री पर बोले जंयत चौधरी