UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बजट को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मनरेगा को खत्म करने की बात कह रहे थे, लेकिन उनकी सरकार से ज्यादा का बजट मनरेगा के लिए केंद्र सरकार ने पेश किया है. वहीं केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के हित में बजट पेश किया है. 2019 के कार्यकाल में आखिरी बजट था, जिसमें सबसे ज्यादा बजट जनता के हित में पेश किया गया है. जबकि विपक्ष को सरकार के बजट में हंगामा करने के शिवाय कुछ नहीं दिखाई देता है, उनका काम है हंगामा करना.


मंत्री राकेश सचान पर कसा तंज


वहीं पाकिस्तान के वायरल वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री से मदद के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता पीएम मोदी से अनाज की मांग कर रही है, लेकिन पाकिस्तान के लोग एक तरफ मांग कर पीठ में छुरा भोंकने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि पाकिस्तान आंख में आंख मिलाकर बात करे, भारत कमजोर नहीं है कि वह मदद ना करे. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए जहां कांग्रेस पर तीखा हमला बोला तो वहीं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर तंज कस्ते हुए कहा की जैसी नीयत हराम की, उसके आगे वह कुछ नहीं बोलेंगी.


उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री गंभीरता से लेकर जांच करवा रहे हैं. जांच के बाद दोषी नहीं बचेंगे, अखिलेश द्वारा गौशाला का मुद्दा उठाये जाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम किसी वर्ग को खुश करने के लिए गौशाला नहीं खोल रहे हैं. किसानों के हित के लिए गौशाला खोल रहे हैं. इसमें किसानो की मदद चाहिए, जिससे अन्ना मवेशियों की गौशाला में देख रेख हो सके.


ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में कोल्‍ड स्‍टोरेज का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग मलबे में दबे