UP News: यूपी के फ़तेहपुर जिले (Fatehpur District) में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस (Private Bus) में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक यात्री की मौत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस ड्राइवर घायलों को जिला अस्पताल में छोड़कर भाग गया. 


यूपी के मिर्जापुर से गुजरात जा रही थी बस


जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पहले नेशनल हाइवे-2 पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस को पीछे से ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. यह बस यूपी के मिर्जापुर से गुजरात के सूरत जा रही थी. इस टक्कर से बस में सवार एक यात्री मनोज कुमार की मौत हो गई. वह झारखंड के रहने वाले थे. वहीं, एक यात्री कुंदन घायल हो गया.हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है. बस चालक जिला अस्पताल में घायलों को छोड़कर बस लेकर भाग गया. 


Fatehpur News: ऑटो में 27 लोगों के सवार होने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, लगाया इतना जुर्माना


घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया


ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक और बस की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है और एक युवक कुंदन की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक को मामूली चोट लगी थी. उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. थाना प्रभारी शेर सिंह राजपूत ने बताया कि गुजरात के सूरत जा रही प्राइवेट बस में ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक यात्री की मौत हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग गुजरात, झारखंड और यूपी के रहने वाले थे. 


ये भी पढ़ें -


World Population Day 2022: जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ध्यान रहे असंतुलन की स्थिति न पैदा हो