UP Crime News: फतेहपुर (Fatehpur) में पीएसी के सिपाही ने पत्नी और ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. घटना से पहले सिपाही ने तीन पेज का सुसाइड नोट भी फेसबुक पर वायरल किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही का शव फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेज दिया. बेटे की खुदकुशी से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने जानलेवा कदम उठाने के लिए बहू और ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे को पत्नी और ससुरालवाले प्रताड़ित किया करते थे.
पीएसी के जवान ने फांसी लगा दी जान
रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व बहू मायके चली गई थी. कल मायके से आने के बाद बहू ने लड़ाई झगड़ा किया था. बेटे से लड़कर बहू घर के अंदर चली गई. बेटा मां और बड़े भाइयों के बीच पहुंचकर रोता बिलखता रहा. आखिरकार निरंजू कुमार ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. तीन पन्नों के सुसाइड नोट में मृतक सिपाही निरंजू कुमार ने पारिवारिक जिंदगी की पीड़ा बयान की है. वायरल पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर दोषी ससुरालीजनों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
ससुरालव वालों पर प्रताड़ना का आरोप
ललौली थाना के समदपुर गांव निवासी निरंजू कुमार परिवार में सबसे छोटा था. बेटे की खुदकुशी से परिवार में मातम पसरा है. भाई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निरंजू कुमार प्रयागराज के धूमनगंज में तैनात था. शादी के बाद से छोटे भाई को ससुरालीजन परेशान करते थे. कल रात को मां और बड़े भाई के पास रोते हुए ससुरालवालों की प्रताड़ना का जिक्र किया था. थोड़ी देर बाद प्रताड़तना से आहत भाई चला गया. भाई से सुसाइट नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पोस्टमार्टम कर घर पहुंचे परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पीएसी के जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.