Fatehpur Crime News: फतेहपुर में दिनदहाड़े व्यापारी की ईंट से कुचलकर हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बैलाही बाजार में दिन दहाड़े नमक व्यापारी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके बेटे को भी बेरहमी से मारकर हमलावर भाग निकले.
UP Crime News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र (Bindki Thana) के बैलाही बाजार (Bailahi Bazar) में दिन दहाड़े नमक व्यापारी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके बेटे को भी बेरहमी से मारकर हमलावर भाग निकले. जहां खून से लथपथ घायल को देख बाजार में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहीत पुलिस फोर्स मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.
क्या है मामला
नमक व्यापारी संत कुमार अग्रवाल 52 वर्ष अपनी दुकान में अपने बेटे के साथ बैठे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने घुसकर ईंट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया. पिता को बचाने आये 40 वर्षीय बेटे सैलु गुप्ता को भी ईंट से कूचकर घायल कर दिया और मौके से भाग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को जिला अस्पताल भेजा और मृतक पिता के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं स्थानीय व्यापारियों में खासा आक्रोश है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी पुरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.
क्या बोले एसपी
फतेहपुर एसपी राजेश सिंह ने बताया कि परिजनों बताया कि संतकुमार अग्रवाल जो कि कृष्णा ट्रेडिंग नाम से उनकी नमक की दुकान थी कि हत्या हो गई है. उनके लड़के शैलू दोनों दुकान पर थें, बाद में जब उनका ड्राईवर वहां पहुंचता है तो देखता है कि उनकी मृत्यु हो गयी है. सिर पर भारी वस्तु से मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि शैलू को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल में वो स्वस्थ हैं और ठीक हैं. यह घटना पुलिस के लिए चैलेन्ज हैं. इसे शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव बोले- यूपी में दौड़ रही 'अपराध की बुलेट ट्रेन', कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल