UP News: यूपी के फ़तेहपुर जिले (Fatehpur District) में 15 अगस्त की रात ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में हुई लूटपाट की घटना का खुलासा किया है. यह कंपनी बुलेट चौराहा पर डीएम और एसपी के बंगला के बीच में मौजूद है. बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूटपाट की थी. पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है और उनसे 18.53 लाख रुपये बरामद किए हैं.


कंपनी का कैशियर भी था लूट में शामिल


प्रयागराज के आईजी ने बताया की फ्लिपकार्ट कंपनी के कैशियर सहित तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही हैं.  आईजी प्रयागराज डॉ राकेश सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 15 अगस्त की रात फ्लिपकार्ट कंपनी में अज्ञात बदमाशों ने गन पॉइंट पर 18 लाख 81 हजार लूट लिया थ. उनसे 18 लाख 53 हजार रुपये लूट का बरामद कर लिए गए हैं. लुटेरों को पकड़ने के लिए सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम को लगाया गया था. जांच के दौरान कंपनी के कैशियर विकास सिंह पर शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो पता चला कि वह लूट में शामिल अपने एक साथी से फोन कर मिलने जा रहा था. पुलिस ने उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज बता दिया. 


Bareilly News: बरेली में सपा नेता भूपेंद्र कुर्मी की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण


कैशियर की निशानदेही पर छापेमारी


आईजी ने बताया कि कैशियर के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए चित्रकूट जिले से कौशांबी के रहने वाले अनूप सिंह उर्फ अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया जिसके घर से लूटने में इस्तेमाल बैग मिला, बैग में लूटे गए पैसे और तमंचा बरामद किया गया. अनूप के अलावा सचिन सिंह (21) को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.


Gorakhpur News: मामूली झगड़े में सनका पति का दिमाग, पत्नी और तीन बच्चों पर फावड़े से किया हमला