Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर जिले के जहानाबाद में हिन्दू युवती को दबंगई के बल पर अगवा करने वाले मुस्लिम युवक इंसाफ राजा को दो देशी बम के साथ पुलिस फोर्स ने गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक इंसाफ राजा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में इंसाफ राजा हिन्दू युवती को अगवाकर ले गया था, जिसे फोर्स ने बरामद करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया था.
जेल से छूटकर आये इंसाफ राजा ने दोबारा हिन्दू लड़की को जबरन घर से उठा ले गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार डरे सहमे DM की चौखट में पहुंचकर गुहार लगाई. जहानाबाद पुलिस ने आरोपी इंसाफ़ राजा को दो देशी निष्क्रिय बम के साथ गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया. युवती की मां का आरोप है कि, युवक इंसाफ राजा ने युवती के अपहरण से पहले परिवार वालों को धमकी दी कि साल 2021 वाला मुकदमा वापस ले लो और इस्लाम धर्म अपना लो अन्यथा पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे.इसके बाद आरोपी शख्स ने युवती का अपहरण कर लिया.
परिजनों ने डीएम से की थी कार्रवाई की मांग
इस घटना की शिकायत युवती के परिजनों ने एक सप्ताह पूर्व DM से की थी, जिसके बाद हरकत में आई. पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए आरोपी इंसाफ को उसी निष्क्रिय बम के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. जहानाबाद पुलिस ने बताया कि इंसाफ राजा पुत्र इस्लाम निवासी बैहनोटा कोडा जहानाबाद के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था, जिसने जेल से छूटकर दोबारा हिन्दू परिवार के पास पहुंचकर धमकाया था. युवती को अगवा कर लिया था जिसे बम के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक 315 बोर की जिंदा कारतूस, दो देशी बम को बरामद किया है.
ये भी पढे़ं: उत्तर प्रदेश में अब 76 जिले हुए! बढ़ गया एक और जिला, जानें क्या हुआ ऐलान