UP News: यूपी के फ़तेहपुर (Fatehpur) जिले में धर्म परिवर्तन (Conversion Arrested) के मामले में पादरी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पादरी सहित दो लोगों को बहुआ चर्च से गिरफ्तार (Pastor Arrested) किया है. बताया जा रहा है कि पादरी अपने साथियों के साथ मिलकर गरीबों की बस्ती में गया था. दोनों पर गरीबों को 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने के आरोप लगे हैं. 


बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद फ़तेहपुर जिले के ललौली ठाल क्षेत्र के बहुआ कस्बे में बने चर्च के बाहर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर मौके सदर एसडीएम, जाफरगंज डीएसपी और  ललौली थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. उन्होंने वहां हंगामे को शांत कराया. चर्च के अंदर से पादरी और उसके साथी को पकड़कर पुलिस थाने ले गई. पुलिस ने चर्च में रखे गए दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.


ग्रामीणों ने पादरी पर लगाया गंभीर आरोप


ललौली थाना के प्रभारी ने बताया कि धर्म परिवर्तन के मामले में पादरी जयलाल और बरौहा निवासी किशोरी रैदास को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन अन्य आरोपियों महक, फुला देवी और श्रीमती को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बहुआ के ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाते हैं. वहीं ललौली की रहने वाली मधु शुक्ला की तहरीर पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने और धर्मांतरण से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पादरी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: Badaun News: घरेलू विवाद में बहू-बेटे ने स्कूल टीचर को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार