Fatehpur: फतेहपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 16 तमंचों सहित बरामद हुए ये सामान
Illegal Arms Factory: छापेमारी के दौरान पुलिस ने 16 तमंचे और ढेर सारे कारतूस के साथ ही हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. वहीं, दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर पुलिस (Fatehpur police) और एसओजी (SOG) टीम को मंगलवार को अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को फतेहपुर की जंगल में बने एक कोठरी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ किया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तमंचा, कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस अवैध हथियार बनाने के आरोप में दो शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक शातिर अपराधी कई बार जेल जा चुका है.
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के बाद
जिला मुख्यालय में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि खागा कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी और एसओजी टीम प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खागा थाना क्षेत्र के पुरानी नहर कोठी कटोघन गांव के जंगल में बने कोठरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से 16 तमंचे और ढेर सारे कारतूस के साथ ही हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. वहीं, हथियार बनाने वाले दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
कई जिलों में होती थी हथियारों की सप्लाई
इस पूरे मामले पर एसपी राजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया 50 वर्षीय राम सजीवन कोरी के खिलाफ पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं और यह कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उसका एक और साथी 58 वर्षीय दशरथ पुत्र गया प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक दूसरा आरोपी पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. इनका तीसरा साथी चुन्नू पाल उर्फ चुन्नीलाल फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा. एसपी के मुताबिक ये लोग तमंचा बनाकर जिले के अलावा अन्य जिलों में भी अवैध हथियार बेचने का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सफलता पर पुलिस और एसओजी टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता से अखिलेश यादव हुए गदगद, BJP पर जमकर बरसे