फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. सोमवार को फतेहपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे, अर्ध निर्मित असलहे, असलहे बनाने के उपकरण के साथ-साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जारी है पुलिस का अभियान
मामले को लेकर में एसपी सतपाल अंतिल ने बताया की पंचायत चुनाव के मद्देनजर ललौली और मलवां थाना पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 16 निर्मित अवैध असलहे, 6 अर्ध निर्मित असलहे, असलहा बनाने के उपकरण, जिंदा कारतूस के साथ साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से जिले के कई थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने एटा में मारा था छापा
बता दें कि हाल ही में एटा पुलिस ने आगामी पंचायत चुनाव में प्रयोग करने के लिए बनाये जा रहे तमंचे की फैक्ट्री पर छापा मारा था. जानकारी के मुताबिक मौके से तीन आरोपियों को अवैध तंमचे बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उनके पास से 3 बने हुए तमंचे और बड़ी संख्या में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें: