Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के मीरपुर मजरे सखियांव गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडा चला जहां विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग (Firing) शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फोर्स ने दोनों पक्षों से 12 लोगों को अपने गिरफ्त में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. 


थरियांव के मीरपुर मजरे सखियांव में होली पर कुछ लोग नाच-गा रहे थे, तभी पड़ोसी ने उन्हें गाली दे दी. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को शांत कराया और वापस चली गई. यह बात दूसरे पक्ष को नागवार लगी. पुलिस के जाने के बाद उन्होंने दोबारा से गाली-गलौज शुरू कर दी. दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. पुलिस ने फिर मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने उनसे लाइसेंसी बंदूक समेत अवैध असलहा बरामद किया है. डीएसपी थरियांव ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी जिसपर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा.


पुलिस ने जब्त किया हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार
डीएसपी थरियांव दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों में आपस में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस द्वारा मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके से ही एक अदद एसबीबीएल बंदूक, कारतूस, एक तमंचा और उसका कारतूस बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत कर चालान किया जा रहा है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: यूपी में अबतक फेल नहीं हुआ है BJP का ये फॉर्मूला, दांव चला तो 2024 में विपक्ष की बढ़ेगी मुश्किल