UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में पुलिस द्वारा दर्ज किया गया एक केस लोगों को हैरान कर रहा है. दरअसल पुलिस पर आरोप हैं कि बिना जांच पड़ताल किए ही पहली कक्षा के छात्र के खिलाफ गाली-गलौज और गबन का केस दर्ज कर लिया. इसकी जानकारी बच्चे के पिता को हुई तो उन्होंने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.  


एसपी ने डीएसपी को दिए जांच के आदेश

यह मामला फतेहपुर जिले के मलवां थाना का है जहां पुलिस ने एक 6 साल के बच्चे के खिलाफ गबन और गाली-गलौज का केस दर्ज कर दिया. जानकारी मिलने पर बच्चे के पिता उसके साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने मामले की शिकायत एसपी राजेश सिंह से की जिन्होंने डीएसपी दिनेश चंद्र मिश्रा को जांच के आदेश दिए हैं. 


Champawat News: चंपावत में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए प्रशासन उठाया कदम


थाना प्रभारी पर हो सकती है कार्रवाई

मलवां थाना क्षेत्र के अस्ता गांव निवासी कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने ससुर की मौत के बाद  परिवार के साथ सुसराल में रहते हैं. उनका ससुराल  दोढियाही में रहते हैं और सास की सेवा करते हैं. गांव की एक महिला प्रभा पांडेय सास का मकान खरीदना चाहती थी जिसका उन्होंने विरोध किया था. उसी की खुन्नस के कारण प्रभा पांडेय ने उनके छह साल के बेटे विनोद के खिलाफ फर्जी आरोप लगाए और फिर 19 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई.  कमलेश का आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच भी नहीं की और पैसों के लालच में एफआईआर दर्च कर दी. इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर डीसी मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अगर थाना पुलिस ने बिना जांच के बच्चे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई तय है.


ये भी पढ़ें -


Ashish Mishra Bail: लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका