Fatehpur News: फतेहपुर में दो लड़कियों की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
Fatehpur Murder: इस हत्याकांड को लेकर एसपी राजेश सिंह ने बताया की दिवांशु का नीलम से पिछले डेढ़ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, नीलम अपने ममेरे भाई के तिलक में गुरुवार को आई थी.
![Fatehpur News: फतेहपुर में दो लड़कियों की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार Fatehpur Police Revealed Murder of 2 Girls Within 24 hours Accused lover Arrested ANN Fatehpur News: फतेहपुर में दो लड़कियों की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/eee0faebbcd5622a5fc6f3707a06b5621685806821383487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन पेट्रोल पम्प के पास से दो लड़कियों की हत्या का एसपी ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मृतक नीलम के प्रेमी दिवांशु उर्फ दिशू को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड को लेकर एसपी राजेश सिंह ने बताया की दिवांशु का नीलम से पिछले डेढ़ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, नीलम अपने ममेरे भाई के तिलक में गुरुवार को आई थी. जहां उसने नीलम को फोन कर बुलाया लेकिन नीलम ने अकेले आने से इंकार कर दिया.
हालांकि दिवांशु ने दबाव डालकर नीलम को बुलाया, नीलम अपनी ममेरी बहन जलसा उम्र 16 वर्ष को अपने साथ लेकर गांव के किनारे लेकर मिलने गई. जहां पहले से शातिर प्रेमी ने उसे और जलसा को बाइक से खाना खिलने के बहाने ले जाकर हाइवे के किनारे झाड़ियों में ले जाकर ईंट से हमला कर नीलम को मौत के घाट उतार दिया. नीलम की चीख-पुकार सुनकर जलसा नीलम के पास पहुंची. जहां हत्यारे प्रेमी ने उसके ऊपर भी ईंट से कूचकर हत्या कर दिया, इस हत्या से इलाके में सनसनी फैली गई.
खागा के नयापुरवा गांव में जहां तिलक की तैयारियों में पूरा परिवार लगा हुआ था, लेकिन जलसा और नीलम कार्यक्रम स्थल से लापता हुई तो दोनों की तलाश में खोज बिन में सभी लग गए. हालांकि उनका शव मिलने के बाद जब एसपी ने खुलासा किया तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि यह हत्या सनकी प्रेमी ने सिर्फ इस लिए कर दी की उसकी प्रेमिका नीलम किसी और से बात करती थी. इस बात को लेकर इन दोनों के बीच लगभग पिछले 6 महीने से बात विवाद होता था.
घटना स्थल से ईंट और बाइक बरामद
नीलम और सनकी प्रेमी एक रिश्तेदारी की वजह से संपर्क में आये और प्रेमिका नीलम सनकी प्रेमी दिवांशु से शादी के लिए कहती तो दिवांशु शादी से इनकार कर झगडे को आमादा हो जाता. गुरुवार को भी रात लगभग 9 बजे यही हुआ तो सनकी प्रेमी दिवांशु उसे और उसकी फुफेरी बहन को ढाबे में खाना खिलाने के बहाने ले गया जहां इसने दोनों की हत्या कर दी. एसपी ने बताया की घटना स्थल से ईंट और बाइक, मोबाईल बरामद कर हत्या का खुलासा किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)