फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने जहरीली शराब का कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां जहरीली शराब का कारोबार करने वाले 25 हजार के इनामी पतिराखन सहित 7 लोगों को पुलिस ने स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी के साथ अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से स्प्रिट और शराब की 31 पेटियां,  शराब बनाने के उपकरण सहित नकली रैपर और क्यूआर कोड बरामद किए हैं.


अवैध शराब कारोबारियों का भंडाफोड़


एसपी सतपाल अंतिल ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि शराब तस्कर के मास्टरमाइंड सरगना को पकड़ कर पूरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया गया है. एसपी ने बताया की आरोपी सरकारी देशी शराब के ठेकों में अवैध नकली शराब को ओरिजनल शीशी में नकली क्यूआर कोड लगाकर जिले सहित अन्य जिलों में बिक्री किया करते थे.


पुलिस ने गाजीपुर के औगासी के पास से घेराबंदी कर शराब तस्कर को रोकने का प्रयास किया. तस्कर के भागने का प्रयास करने पर उसकी गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई तो स्कॉर्पियो में शराब की 31 पेटियां मिली. जिससे सख्ती से पूछताछ किए जाने पर सरगना पकड़ में आ गया.


31 पेटी अवैध शराब बरामद


पुलिस को तस्करों के पास से 31 पेटी अपमिश्रित देशी शराब के साथ 75 हजार 500 रैपर व 30 हजार क्यूआर कोड के होलोग्राम सहित खाली बोतलें और ढक्कन बरामद करते हुए बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग कई वर्षों से इस तरह के कार्यो में लिप्त थे जिनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, इनका एक साथी संजय श्रीवास्तव पुलिस को चकमा देकर भाग निकला है. जिसके खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
लव मैरिज से नाराज पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की हत्या की, FIR दर्ज


भारत-पाकिस्तान सीमा: खेतों में बारूद की महक नहीं, अब बिखर रही है स्ट्रॉबेरी की सुगंध, पढ़ें पूरी खबर