Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में बकरीद के मौते पर ट्रैफिक को संचालित कर रही पुलिस ने एक ऑटो को रुकवाया जो काफी तेज रफ्तार में जा रहा था और ओवरलोड दिखाई दे रहा था. ये ऑटो जब रुका और पुलिस ने एक-एक कर इससे सवारियों को उतारा तो पुलिस भी हैरान रह गई. इस ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 27 लोग सवार थे. जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे. इस  मामले में अब पुलिस ने अब 11,500 रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि रविवार को बिंदकी थाना पुलिस ने इस ऑटो को जब्त कर लिया था.


दरअसल, बकरीद पर्व को देखते हुए पुलिस हर चौराहे, सड़क पर मुस्तैद थी. इस दौरान पुलिस की नजर इस ऑटो पर पड़ी जो ओवरलोड लग रहा था और तेजी से जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब इन्हें रोका इसमें से बच्चों समेत कुल 27 लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. ये सभी लोग बिंदकी कस्बे से थाना क्षेत्र के महरहा गांव के रहने वाले हैं. बच्चों समेत ये सभी 27 लोग बकरीद की नमाज अदा करके तेज रफ़्तार से अपने गांव वापस जा रहे थे.



पुलिस ने सीज किया ऑटो


पुलिस भी ऑटो का ये नजारा देखकर हैरान रह गई. एक ऑटो जो ड्राइवर समेत चार लोगों के लिए ही होता है उसमें दोगुने से कई गुना ज्यादा लोग सवार थे. पुलिस भी ये देखकर परेशान थी कैसे इस ऑटो में 27 लोगों को ठुंसाया गया होगा. ये न सिर्फ ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन है बल्कि ये खुलेआम किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर अमजद को जोरदार फटकार लगाई और उसके ऑटो को भी सीज कर दिया.


ये भी पढ़ें-


Bijnor News: शहद बेचने के बहाने चोरी के लिए घर की करते थे रेकी, अब प्लानिंग करते गिरफ्तार, लाखों रुपये समेत तमंचा बरामद


ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'