Raju Srivastav ने Aryan Khan को बताया नशेड़ी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर भी कसा तंज
Raju Srivastav in Fatehpur: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने आर्यन खान (Aryan Khan) के ऊपर ड्रग्स को (Drugs) लेकर हुई कार्रवाई को सही बताया है. राजू ने कहा कि यूपी में विपक्ष नहीं है.
Raju Srivastav Fatehpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में हास्य कलाकार व फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते शाहरुख (Shahrukh Khan) खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ऊपर ड्रग्स को (Drugs) लेकर हुई कार्रवाई को लेकर कॉमेडियन अंदाज में कहा कि आज के समय में जिस तरह से आर्यन को लेकर दिखाया जा रहा है कि आर्यन इस गेट से निकलेगा, आर्यन उस गेट से निकलेगा वो गलत है. वो एक नशेड़ी है और सबसे ज्यादा पंजाब (Punjab) सहित अन्य राज्यों में नशा हो रहा है, जिसे लेकर एनसीबी (NCB) कार्रवाई कर रही है.
प्रदेश की जनता को चाहिए जुझारू नेता
राजू श्रीवास्तव ने कांग्रेस (Congress) और आरएलडी (RLD) के गठबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में विपक्ष तो है ही नहीं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने जिन्ना वाली बात कही है, वो मुस्लिमों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. बीजेपी का जनाधार ज्यादा बढ़ा हुआ है. वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की तरफ से 2022 में महिलाओं पर ट्रंप कार्ड की तरह इस्तेमाल करने पर राजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रियंका जमीनी नेता नहीं हैं, चुनावी माहौल में घरों से निकल आते हैं, फाइव स्टार में रहने वाले नेता हैं. ये सब बड़े घर के बच्चे हैं, प्रदेश की जनता को जुझारू नेता चाहिए.
UP Politics: जिन्ना की तारीफ पर भड़के मंत्री, बोले- बचपना करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अखिलेश
नहीं लड़ना चाहते हैं चुनाव
इतना ही नहीं, राजू श्रीवास्तव ने इस बार चुनावी मैदान में उतरने से इनकार करते हुए कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. जो पार्टी उन्हें जिम्मेदारी सौपेंगी वो उसे पूरा करेंगे. उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर कहा कि यूपी में फिल्म सिटी चार होनी चाहिए जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मांग की है. वहीं, कॉमेडी के अंदाज में विपक्षियों पर प्रहार करते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया.
ये भी पढ़ें: