UP Government News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में एक दिवसीय दौरे में आये प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने आज 3 सितंबर को जिले के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस किया. मंत्री ने कानपुर (Kanpur) में हुई ट्रैक्टर सवार 26 श्रद्धालुओं की मौत के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से परिवहन विभाग को निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को दिये निर्देश में कहा गया कि जिस कार्य के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन है उसी में उपयोग किया जायेगा. ट्रैक्टर कृषक के लिए बना है उसी में उपयोग किया जाए.
'किसान भाइयों को इस घटना से सबक लेना चाहिए'
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि किसान भाइयों को इस घटना से सबक लेना चाहिए. आज के समय में हर घरों में छोटी गाड़िया है सभी को उसका सहारा लेना चाहिए, क्योकि यह हादसा बहुत दुखद था. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. कानपुर में हुई दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. प्रत्येक मृतक परिवार को एक-एक कॉलोनी और एक-एक बीघा जमीन का पट्टा किया जायेगा जिसमे पूरा विभाग लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एमेसेमी के माध्यम से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अब 50 फिसदी की छूट देगी, जिससे रोजगार मांगने वाला रोजगार देने वाला बनेगा.
भ्रष्टाचार पर सरकार कार्रवाई कर रही है
मंत्री राकेश सचान ने आगे कहा कि सरकार बंद पड़े उद्योग को पुनः शुरू करने के लिए खाली पड़ी जमीनों का पट्टा संचालकों को नोटिस के माध्यम से अवगत कराया जाएगा कि वह उद्योग लगाएं. उद्योग नहीं लगाने पर उनका पट्टा निरस्त कर दूसरे को आवंटन किया जाएगा, जिससे रोजगार को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने कहा कि अब तो सरकार बिजली पर्यपत मात्रा में उपलब्ध करा रही है, जिससे उद्योग लगाने वालों को दिक्कत ना हो और हाइवे किनारे सरकार की खाली पड़ी उद्योग विभाग की जमीनों में उद्योग के माध्यम से बेरोजगारी दूर होगी. वहीं उन्होंने प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर कहा कि सरकार शिकंजा कस रही है. मंत्री ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार की कार्रवाई की जा रही है, जो अधिकारी नहीं सुधर रहे हैं पकडे जाने के बाद उन्हें सेवा मुक्त किया जा रहा है.
Fatehpur News: 'किसान भाइयों को इस घटना से सबक लेना चाहिए', मंत्री राकेश सचान ने कानपुर हादसे पर कहा
संदीप केशरवानी
Updated at:
03 Oct 2022 09:22 PM (IST)
UP News: फतेहपुर में एक दिवसीय दौरे पर आये मंत्री राकेश सचान ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि कानपुर हादसे को संज्ञान में लेते हुए योगी सरकार ने परिवहन विभाग को निर्देश जारी किया.
(मंत्री राकेश सचान ने फतेहपुर में प्रेस कांफ्रेंस किया)
NEXT
PREV
Published at:
03 Oct 2022 09:22 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -