फतेहपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में युवती को दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाये जाने के आरोपी मेवालाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया है। वहीं आरोपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीड़िता लड़की से उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच शनिवार को पंचायत बैठी थी। इस पंचायत में मुझे गांव से बहार जाने के साथ लड़की से कोई भी संबंध न रखने की बात कही, तभी लड़की पंचायत से उठकर चली गई और खुद अपने घर जाकर आग लगा ली। वह झूठ बोल रही है, वह बहुत जिद्दी थी उसने गुस्से में यह कदम उठाया। आरोपी ने कहा कि मैंने उसके साथ कोई भी गलत काम नहीं किया ,लड़की क्यों बयान दे रही है मुझे नहीं मालूम। जिस समय यह घटना हुई, मैं पूरे समाज व पंचायत के सामने मौजूद था। वहीं एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, मुकदमा संख्या 306/19 दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गांव में कथित तौर पर युवक ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आये, जहां मौजूद डाक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। वहीं इस घटना के बाद आरोपी युवक 22 वर्षीय मेवालाल जो रिश्ते में चाचा बताया जा रहा है, उसे पुलिस ने शनिवार रात को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि पड़ोस का ही युवक जो रिश्ते में चाचा लगता है, घर पर अकेली पाकर युवती के साथ गलत काम करने के बाद मिट्टी के तेल डालकर जिंदा जला दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने इस बारे में पूरी जानकारी ली।
आरोपी मेवालाल के बयान के बाद यह मामला उलजता नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेम प्रसंग की कहानी कितनी सच्ची कितनी झूठी है, यह पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा।