UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सभी रैलियों और नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दिया है और डोर टू डोर कैम्पेन में मात्र पांच लोगों को अनुमति दी है. इसके बावजूद भी राजनितिक दलों के नेता इसका पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. 


ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है जहां सपा नेता रामेश्वर दयालु ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले में सपा नेता सहित 13 समर्थकों के खिलाफ आचार सहिंता उल्लंघन और कोरोना महामारी एक्ट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


डीएसपी अनिल कुमार ने दी ये जानकारी


इस मामले में डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 11 जनवरी को बिंदकी कोतवाली में आदर्श आचासहिंता उलंघन और कोरोना महामारी एक्ट उलंघन के तहत सपा नेता रामेश्वर दयालु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.


प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले


बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 13,681 नए मामले पाए गए. मंगलवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में 2,692 नए मामले पाए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 57,355 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए. बीते 24 घंटे में राजधानी में 2,181 नए केस पाए गए. इसके बाद नोएडा में 1992, गाजियाबाद में 1526 और मेरठ में 1250 केस मिले.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा को लग सकता है झटका, तीन बार के इस विधायक के पार्टी छोड़ने की चर्चा


Uttarakhand Election 2022: विधायकी का टिकट चाहते हैं तो जान लें ये खबर, यहां वोटिंग से पहले भी हो रही है एक वोटिंग