Fatehpur News: हथगांव में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सीनियर कलर्क, एरियर रिलीज करने के लिए मांगे थे पैसे
यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने सीनियर क्लर्क को गिरफ्तार किया है, उसने एरियर रिलीज करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी.
UP News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में बुधवार को रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी के सीनियर क्लर्क (Senior Clerk) जितेंद्र श्रीवास्तव को एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान टीम ने 12 हजार रुपये के साथ पकड़ कर अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद से शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों के बिच हड़कंप मचा हुआ है.
क्या है मामला?
फतेहपुर के हथगांव ब्लाक (Hargaon) में तैनात शिक्षक देवेंद्र कुमार जो की कोर्रा कनक ललौली के रहने वाले हैं. जिनका 2 लाख 68 हजार रुपये एरियर रिलीज करने के नाम पर 14 हजार की रिश्वत मांगी गई. जिसके बाद पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की. इस मामले के सामने आते ही एंटी करप्शन टीम एक्टिव हो गई. इसके बाद टीम ने शिक्षक के माध्यम से 12 हजार की रिस्वत लेते हुए वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र श्रीवास्तव को अरेस्ट कर लिया.
क्या बोले एंटी करप्शन टीम के अधिकारी?
वहीं लिपिक को सदर कोतवाली में लाकर मुकदमा दर्ज कराया है. एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज एक शिकायत प्राप्त हुई है. ये शिकायत हथगांव ब्लाक के एक शिक्षक द्वारा मिली थी. जिसमें बताया गया था कि उनका एरियर रिलीज करने के नाम पर 14 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई है. इस पर जिला पंचायत के डीआई कार्यालय में कार्यकत बाबू को 12 हजार की रिस्वत के साथ अरेस्ट किया गया है. अब इस मामले में आगे विधित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-