Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (SP) ने मिशन 2024 की तैयारी को धार देना शुरू कर दिया है. फतेहपुर में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए छह महीने पहले से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगा. ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के सवाल पर शिवपाल यादव ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मंत्री पद का जल्द शपथ नहीं दिलाए जाने पर राजभर सपा के साथ आ जाएंगे. बता दें कि बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को एनडीए खेमे में लाने की बात कही थी. उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ संबंध पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया.
अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ भविष्य के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि आगे-आगे चाचा और पीछे-पीछे भतीजा अब आजीवन यही देखने को मिलेगा. सपा नेता का ये बयान बीजेपी के लिए बुरी खबर लाया है. बता दें कि बीजेपी लगातार शिवपाल को अपने खेमे में लेना का प्रयास कर रही है. विधानसभा में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव को ओम प्रकाश राजभर से सीख लेकर सपा छोड़ने की सलाह दी थी.
'मायावती ईडी और सीबीआई जांच की डर से खामोश'
शिवपाल यादव ने कहा कि देश प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त है. लोकसभा चुनाव में वोट डालते समय मतदाता बीजेपी की धांधली को याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को भरपूर मत मिलने का कारण बीजेपी का भ्रष्टाचार होगा. शिवपाल यादव ने मायावती की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मायावती ईडी और सीबीआई जांच की डर से खामोश हैं.
'सपा में आगे-आगे चाचा, पीछे-पीछे भतीजे की परंपरा'
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से पहले शिवपाल यादव पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर राय बेबाकी से रखी. पत्रकारों के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि अब आगे-आगे चाचा और पीछे-पीछे भतीजा चलेगा. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जनता में जाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम अमूमन दो दिनों के चल रहे हैं. पहले दिन कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम शिवपाल यादव का है. प्रशिक्षण शिविर के समापन पर अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. शिवपाल यादव आज कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन पहुंचे थे.