UP Lok Sabha Results 2024: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिंह सिकरवार ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. जिसके बाद उन्होंने अब इस सीट पर फिर से वीवीपैट की पर्चियों की पुन: गिनती कराने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए आगरा जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. 


रामनाथ सिंह सिकरवार फतेहपुर सीकरी सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में थे. उनका आरोप है कि मतगणना के समय गड़बड़ी हुई है. जिसके लिए उन्होंने पहले ही आगरा ज़िलाधिकारी से फिर इस सीट पर मतगणना कराने की मांग की थी लेकिन, उनकी बात नहीं सुनी गई. 
 
डीएम को चिट्ठी लिखकर की मांग
उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर अब फिर से वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि फ़तेहपुर सीकरी आगरा की मतगणना 4 जून को तहसील खेरागढ़ की फल-गल्ला मंडी में की गई थी. मतगणना में खामियां होने के कारण दोबारा मतगणना के लिए आपको प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर दोबारा मतगणना नहीं की गई. आपसे निवेदन हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वीवीपैट की पर्चियों की गणना कराने की कृपा करें 


फतेहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के राजकुमार चाहर की जीत हुई है. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से रामनाथ सिंह सिकरवार को चुनाव मैदान में उतारा गया था. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने सिकरवार को 43405 वोटों से हरा दिया. राजकुमार चाहर को 445657 वोट मिले जबकि सिकरवार को 402252 वोट मिले हैं. इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा रही. बसपा को सिर्फ 120539 वोट ही मिले. 


उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को कई सीटों पर बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को यूपी में 36 सीटें मिली है जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटों पर जीत मिली, इनमें सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई सीटों पर गडबड़ी होने की आशंका जताई है. 


सपा विधायक की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस करेगी HC में अपील, कोर्ट की फैसले को देगी चुनौती