UP News: यूपी के फतेहपुर जिले में पहुंची कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने आज मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां अधिकारियों के साथ बैठक की तो वहीं छात्रों को टैबलेट वितरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार डबल इंजन की सरकार है, जिसकी वजह से विकास की रफ्तार बढ़ी हुई है. मोदी सरकार ने जो वादे किए उन सारे वादों को पूरा कर रही है.
उन्होंने कहा कि जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है, जिससे तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी. स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों गंभीर हैं. वहीं आयुष्मान कार्ड के जरिए जहां लोगों का इलाज हो रहा है तो वहीं प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त भी किया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद थे.
कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने कही ये बात
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आज प्रेस कांफ्रेस कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बखान किया. उन्होने कहा कि सरकार जमीनी स्तर से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि फतेहपुर जिला आठवें स्थान पर है. प्रदेश की बीजेपी सरकार में जल्द सीवर लाइन का प्रस्ताव पास हो गया है. बजट आते ही कार्य शुरू हो जायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण करते हुए, पॉलिटेक्निक के 30 छात्रों को टेबलेट बांटा. साथ ही वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फतेहपुर जिला आकंछीय जिला है जो पहले 111 वें स्थान पर था. लेकिन सरकार द्वारा कराये गए कार्यों के कारण आज यह जिला आठवें स्थान पर पहुंच गया. सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत जिले के 4 लाख 15 हजार घरों में स्वक्ष जल,स्वक्ष भारत मिशन के तहत 3 लाख 80 हजार लोगों को लाभ मिला. वहीं जिले में पीएम आवास के तहत 70 हजार घरों को पक्का बनाया गया.
ये भी पढ़ें-