UP News: फतेहपुर (Fatehpur) जिले के किशनपुर (Kishanpur) थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में चौकी पहुंचे युवक के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की है. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पीड़ित के परिजनों द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा मांगे गए रिश्वत की रकम लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया. घायल युवक का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो गया है.
इस घटना की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की थी. जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ को दी. जांच में दोषी होने पर एसपी ने चौकी इंचाज सहित कांस्टेबल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है.
क्या है मामला?
थाना क्षेत्र के विजयपुर चौकी क्षेत्र के सिलमी गांव के रहने वाले रामसुमेर के ऊपर पड़ोसी के कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाया था. जिसके बाद उसे पुलिस चौकी ले गए, जहां पुलिस ने घंटों पूछताछ की. साथ ही गांव के हरिमोहन को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाये रखा. जब पुलिस द्वारा चोरी किये जाने का जबरन दबाव बनाये जाने लगा, न मानने पर चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र और हेड कांस्टेबल शिवाकांत ने युवक के साथ थर्ड डिग्री का प्रयोग किया.
बाद में परिजनों से मांगे गए रिश्वत की रकम लेने के बाद उसे और घायल युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस घटना की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की थी. जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ को दी. जांच में दोषी होने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज सहित कांस्टेबल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है.
क्या बोले एसपी?
एसपी राजेश सिंह के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर चौकी में चोरी के आरोप में युवक को लाया गया था. जिसके बाद युवक के साथ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद इस मामले की पूरी जांच सीओ खागा को दी गई थी. जहां चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल के खिलाफ दोष सिद्ध हुआ है. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-