फतेहपुर: सोमवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम फतेहपुर पहुंचे. जिला मुख्यालय आने पर जिला अध्यक्ष सहित सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने स्नातक चुनाव में प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि 2022 में सपा-प्रसपा की सरकार प्रदेश में बनेगी.


ईवीएम पर उठाए सवाल
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बैलेट से चुनाव हो तो बीजेपी को उसकी सच्चाई दिख जाएगी. बीजेपी ने 2017 में कहा था कि प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया जाएगा, सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी, अपराध मुक्त प्रदेश होगा लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद प्रदेश में अपराध बढ़ा गया, सड़कों में आज भी गड्ढे हैं, भ्रष्टाचार और बढ़ा गया है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.


बैलेट पेपर से चुनाव की मांग
मीडिया से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से बिहार चुनाव में ईवीएम में खेल किया गया है समाजवादी पार्टी इसका विरोध कर बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कर रही है. उन्होंने अखिलेश यादव की तरफ से प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के शिवपाल सिंह को मंत्री बनाए जाने पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का सभी समाजवादी पार्टी के लोग स्वागत करते हैं. अगर अध्यक्ष जी ने फैसला लिया है तो उसका वो समर्थन करते हैं.


बीजेपी पर साधा निशाना
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जो कहते हैं वो करते नहीं हैं. प्रदेश की जनता इस सरकार परेशान है और क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. जनता बदलाव चाहती है.



ये भी पढ़ें:



पाकिस्तान की जेल में 8 साल काटने के बाद वतन लौटे शमसुद्दीन, बोले- हिंदुस्तानियों के साथ होता है बुरा बर्ताव


UP: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा- मार्च से पहले जनवरी में भी उपलब्ध हो सकती है कोरोना की वैक्सीन