UP: यूपी के फतेहपुर में डॉक्टर की लापरवाही से एक छात्रा की मौत हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने गलत इंजेक्शन दिए जाने का आरोप लगाया. यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के जी.टी रोड स्थित राम सनेही नर्सिंग होम का है जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामे को शांत कराया. वहीं सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.



मृतका थी 12वीं की छात्रा
यूपी के फ़तेहपुर ज़िलें के रामसनेही हॉस्पिटल के बाहर मृतक के परिजनों ने हंगामा किया. सदर कोतवाली के अबुनगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाकिब की माने तो वह अपनी 17 वर्षीय पुत्री ज़ररीन बानो जो इण्टर की छात्रा है उसके सर में दर्द होने पर राम सनेही नर्सिंग होम लेकर पहुँचे. जहाँ डॉक्टर ने छात्रा को भर्ती कर लिया. कुछ देर बाद ही छात्रा के सिर का दर्द ठीक हो गया. डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है वह ठीक है.  मरीज़ को ठीक होता देख नर्सिंग होम संचालक को मरीज़ का बिल कम बनने की चिंता सताने लगी. मरीज़ का बिल बढ़ाने के लिए डॉक्टर ने कथित तौर पर सिटी स्कैन कराने की सलाह दिया. सिटी स्कैन कराने से पहले डॉक्टर ने छात्रा को एक इंजेक्शन लगा दिया. जिससे छात्रा की हालत बिगड़ ने लगी. स्टॉप ने फोन करके डॉक्टर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद डॉक्टर ने फोन काट दिया. जिससे मौके पर मौजूद स्टॉप डर की वजह से और नर्सिंग होम से भाग खड़ा हुआ.


Bareilly News: बरेली में घूसखोरी के मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन, तहसीलदार और अर्दली पर मुकदमा दर्ज

सीएमओ ने क्या कहा
वहीं जब इस सम्बंध में सीएमओ डॉक्टर राजेन्द्र सिंह से मीडिया ने बात किया तो पहले तो मामला संज्ञान में न होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ने का भरसक प्रयास किया. बाद में जांच कराने की बात कही.


यह भी पढ़ें-


Kanpur News: सरकारी ड्यूटी के समय निजी प्रैक्टिस कर रहा था डॉक्टर, पूछने पर कहा- 'मैं कर सकता हूं चाहे तो डीएम से पूछ लो'