Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में दबंगों द्वारा विधवा महिला की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव में एक विधवा महिला की करोड़ों की भूमि को दबंगों ने वृद्धा पेंशन और आवासीय कॉलोनी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा करा लिया. पीड़ित विधवा महिला ने जिला अधिकारी के पास पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.


सदर तहसील के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर निवासी वृद्ध महिला चंद्रकली ने जिला अधिकारी श्रुति के पास पहुंचकर लिखित शिकायत पत्र देते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है. वृद्ध विधवा महिला ने बताया कि वह अनपढ़ है और घरेलू कामकाज में ही व्यस्त रहती है. महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु 1981 में हो गई थी, जिसके बाद पति के नाम की जमीन जायदाद पर विरासत के रूप में विधवा महिला चंद्रकली का नाम चढ़ गया. 


विधवा महिला ने बताया की चंडीपुर गांव के हाईवे किनारे स्थित उनकी जमीन है. जिसमें वृद्ध विधवा महिला का आधा हिस्सा है. रामनरेश, अजय व ननका जोकि पूर्व में गांव के प्रधान थे, उसे बहला-फुसलाकर वृद्धा पेंशन और आवासी कॉलोनी बनाने के नाम पर बिना उसकी इच्छा के रजिस्ट्री करवा ली और अपना नाम खाते में डलवा लिया. इस मामले को लेकर जब वृद्ध महिला को जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय तहसीलदार हुसैनगंज को देते हुए कार्रवाई की मांग की. लेकिन दबंग रामनरेश के भाई अजय वह पूर्व प्रधान ननका के प्रभाव के कारण अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. 


UP Breaking News Live: दिल्ली AIIMS में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया दुख


शिकायत में कहा गया है कि आए दिन दबंग अजय और उसके साथी उसे धमकाते हैं. जिसके कारण महिला काफी डरी हुई और भयभीत है. वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी श्रुति को लिखित शिकायत देते हुए दबंगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है.


DM ने क्या कहा


जिला अधिकारी श्रुति ने कहा कि मामले की जांच को लेकर जिला स्तर कमेटी का गठन कर जांच पड़ताल करेंगे. विधवा महिला को पूरी तरह से न्याय दिया जाएगा. फर्जी बैनामा अगर पाया गया तो आरोपियों को सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


यूपी के आजमगढ़ में बैखौफ बदमाशों का आतंक, एक शख्स की गोली मारकर हत्या | UP Crime News