फतेहपुर: फतेहपुर जिले में मलवां रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी से एक सांड के टकरा जाने से एक बोगी पटरी से उतर गई. कोहरे की वजह से ट्रेन की रफ्तार कम थी जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है.


सांड मालगाड़ी से टकरा गया
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9:35 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मलवां स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन पर एक सांड मालगाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद इंजन से आठवीं संख्या की बोगी पटरी से उतर गई और रेल मार्ग बाधित हो गया.


रेल मार्ग को दुरुस्त करने का काम जारी
अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मालगाड़ी की गति धीमी होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अधिकारी रेल मार्ग को दुरुस्त कराने में जुटे हैं. पटरी से उतरे वैगन को ट्रेन में जोड़कर लूप लाइन भेजने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:



प्रतापगढ़: किशोरी की हत्या कर खेत में फेंकी लाश, इलाके में भारी तनाव, पुलिस बल तैनात


प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश का धन अरबपति मित्रों के हवाले कर रही है बीजेपी