Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के किशनपुर थाना इलाके में शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्‍यक्ति की हत्या कर दी. इस सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. यह जानकारी पुलिस (Fatehpur Police) के एक अधिकारी ने शनिवार को दी. खागा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार सिंह ने शनिवार को परिजनों की ओर से की गयी शिकायत के हवाले से बताया कि किशनपुर थाना के सिलमी गांव के राम लखन और शिव लखन दोनों भाई हैं.


संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों ने शराब के नशे में शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर राजन तिवारी (50) पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसकी वजह से राजन के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं. सिहं ने बताया कि शोर-शराबा सुन मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में राजन को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने राजन को मृत घोषित कर दिया.


राजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
सीओ ने बताया कि राजन के भाई विमलेश तिवारी की तहरीर पर मामले की प्राथमिकी दर्जकर आरोपी रामलखन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि राजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ


इससे पहले फतेहपुर पुलिस और एसओजी टीम को मंगलवार को अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को फतेहपुर की जंगल में बने एक कोठरी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तमंचा, कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस अवैध हथियार बनाने के आरोप में दो शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक शातिर अपराधी कई बार जेल जा चुका है.