9 Years Of Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर बीजेपी पूरे देश में अभियान चलाकर 9 वर्षों का हिसाब-किताब लोगों के सामने रख रही है. इसी क्रम में फतेहपुर (Fatehpur) की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने केंद्र में बीजेपी सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में दो हजार की आबादी वाले गांव में ग्रामीणों ने बिजली का खंभा तक नहीं देखा था.


फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति


2014 के बाद दो हजार की आबादी वाला गांव पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना से रोशन हुआ. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्रेन में गंदगी के कारण यात्री मुंह पर हाथ रखकर सफर करते थे. 2014 के बाद ट्रेनों का संचालन स्वच्छता से हो रहा है. देश में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि या देवी आपदा की वजह से बुंदेलखंड के किसान आत्महत्या कर लेते थे. बीजेपी की केंद्र में सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. सांसद ने दावा किया कि योजना चालू होने के बाद किसी भी किसान ने खुदकुशी नहीं की.


मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान


9 साल पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे. नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में 148 एयरपोर्ट बने. अब देश के हर कोने में उड़ान भरने की व्यवस्था है. सरकार ने कोरोना काल से लेकर हर वर्ग के लिए विकास योजनाओं को लागू किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 करोड़ गरीब जनता को मुफ्त का राशन दे रही है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि फतेहपुर जिले के लोगों को स्वच्छ पानी दिलाने की कवायद की गई. जल जीवन मिशन के तहत 37 पानी टंकी का निर्माण कार्य हुआ है. सड़कों की हालत बहुत खराब थी. अब सड़क में गड्ढा नहीं है. लोग कमय समय में गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. साध्वी निरंजन ज्योति कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से मुखातिब थीं. 


UP New DGP: आरके विश्वकर्मा का बढ़ेगा का कार्यकाल या यूपी पुलिस को मिलेगा नया बॉस? डीजीपी को लेकर अटकलों का दौर शुरू