Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- 'सीएम को हैसियत से ज्यादा मिला'
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को उनके हैसियत से ज्यादा मिला है. बिहार में दूसरे जंगल राज की शुरुआत हो गई है.
UP News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) एक दौरे पर जिले में आई हैं. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान साध्वी ने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने बिहार में आरजेडी ( RJD) के ठिकानों पर की गई CBI और ED की छापेमारी की कार्रवाई पर महागठबंधन द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जिस तरह जनादेश का अपमान किया है वह उनके नेचर में आ चुका है.
नीतीश पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश की जितनी हैसियत थी उससे ज्यादा उनको मिला. 2014 में नीतीश के बिहार से सिर्फ 5 सांसद पहुंचे थे, 2019 में गठबंधन हुआ हमारे कार्यकर्ताओं के टिकट कटे हमारे जीते हुए सांसद थे उनका भी टिकट काट दिया गया. गठबंधन का धर्म निभाते हुए हमने सीटें दी और आज 16 सांसद हैं. विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ते तो 45 सीटें भी नहीं जीत पाते.
दोबारा जंगलराज की ओर जा रहा बिहार
केंद्रीय मंत्री ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा की बिहार की जो हालत लालू के समय में थी अभी दस दिन हुआ है वही हाल अब है. जैसे बिहार में पढ़ने वाली छात्रा को गोली मारी गई, स्टेशन पर फौजी को गोली मारी गई, दिन में सरेआम बैंक लूट लिया गया. मैं जहां किशनगंज गई थी खुलेआम आठ दस लड़कियां उठा ली गई. पासी बिरादरी के मां बेटी को उनके घर से अपने घर से घसीटकर ले जाया गया और मारकर छोड़ दिया गया था. जिस पर पीड़ित के तरफ से एफआईआर तक नहीं हुई. जब वह लोग महिला आयोग गई तो उनका मुकदमा दर्ज हुआ. बिहार अब दोबारा जंगलराज की ओर जा रहा है.
तेजस्वी पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ठिकानो पर ही छापेमारी पर बयान देते हुए कहा की अकूत संपत्ति जिसने कमाई है, गरीब का हक जिसने छीना है, मुझे लग रहा है देश की गरीब जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है ऐसे लोगों की संपत्ति कुर्क होनी चाहिए.
सपा के आरोप पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा अध्यक्ष अखिलेश द्वारा बेरोजगारी के मामले में उठाये गए सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की जब से बीजेपी की सरकार बनी है जहां भी वैकेंसी निकली न कहीं लाठी चली, न कहीं घूसखोरी चली, जो भी वैकेंसी भरी गई है वह निष्पक्ष तरीके से भरी गई है. सपा सरकार के समय पर वैकेंसी तो निकलती थी लेकिन लाठियां और घूसखोरी चलती थी और सिर्फ एक वर्ग के लोगों को नौकरी दी जाती थी.