Fatehpur Latest News: यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur) में किसान यूनियन से अलग अलग होकर अपना अलग संगठन बनाने वाले भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र किसानों से पैसा वसूली की बात पर केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर जबदस्ती किसानों से पैसा वापस लिया तो सड़क पर उतरकर जवाब दिया जायेगा.


केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप


जिले के खागा में एक सम्मान समारोह में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा व्यापारी व किसानों का शोषण किया जा रहा है जबकि व्यापारी देश का आर्थिक विकास में सहयोग करते हैं और किसान अन्न पैदा करते हैं. सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.


किसान नेता राजेश सिंह ने दी आंदोलन की चेतावनी


उन्होंने कहा कि होता इसकी लड़ाई लड़ी जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जोर जबरदस्ती करती है तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.


पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा किसान वापस नहीं करेंगे, क्योंकि गलती लेने वाले की नहीं जांच के दौरान फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले कर्मियों की है जिनसे वसूली होनी चाहिए. अगर सरकार ने किसानों के साथ जबरदस्ती की तो जवाब दिया जायेगा.


इसे भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुआ ज्ञानवापी केस, 30 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई


UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?