UP Latest News: यूपी के फतेहपुर में पल्स पोलियो जागरूकता रैली का जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जहां जागरूकता रैली में बच्चों ने शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आम जनमानस को पल्स पोलियो की दवा अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाने के लिए जागरूक किया. जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कहा कि 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा जरूर पिलाना है और कोई भी बच्चा छूट न जाये इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगी.


उन्होंने कहा कि देश से पल्स पोलियो की बीमारी को खत्म करना है. इस बीमारी के साथ हम सभी देशवासियों को कोरोना बीमारी से लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना बीमारी से बचाव को लेकर जितनी तेजी से काम किया है उसकी दुनियाभर में तारीफ की जा रही है.


रविवार को पल्स पोलियो अभियान होगा शुरू


केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पल्स पोलियो की बीमारी से हम जंग जीत चुके हैं कुछ बचा है जिसके लिए अपने बच्चों को दवा जरूर पिलाने का काम करें. सीएमओ डॉ सुनील कुमार भारती ने कहा कि 18 सितंबर रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ होगा. जिसको लेकर जागरूकता रैली निकली गई है. जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का काम होगा. जो बच्चे छूट रहे होंगे उनको टीम घर घर जाकर दवा पिलाने का काम करेगी.


इसे भी पढ़ें:


Gonda Weather Update: एक घंटे की बारिश ने खोल दी गोंडा नगरपालिका के दावों की पोल, सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां


पीएम मोदी को सीधी चुनौती देंगे नीतीश कुमार, इन दो नेताओं को दिया गया बड़ा टास्क, यूपी में विपक्ष होगा गोलबंद