UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के बिंदकी विधानसभा (Bindki Assembly) क्षेत्र में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा और जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगने आये एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पीएम मोदी (PM Narendra Modi)और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath)सहित सपा-बसपा पर जमकर बरसे. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रात में खेतों की रखवाली करनी चाहिए क्योंकि किसानों की दिन रात मेहनत की कमाई फसल को आवारा मवेशी खा रहे हैं. इसकी चिंता किसी को नहीं है.
मोदी-योगी अस्पसंख्यकों को डराते हैं-ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि, मुस्लिम महिलाओं की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत होती है इसलिए उनके हितैषी बन रहे हैं. यह सब ड्रामेबाजी है. मोदी-योगी दोनों अल्पसंख्यक समुदाय को डराने का काम करते है लेकिन अल्पसंख्यक डरने वाले नहीं हैं. हम अल्लाह अकबर का नाम लेंगे डरेंगे नहीं. बीजेपी के लोग संविधान को नष्ट करने का प्रयास करते हैं लेकिन हम संविधान को बचाने का काम करेंगे क्योंकि संविधान ही सबको अधिकार दिलाता है.
अखिलेश-योगी में कोई फर्क नहीं-ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी और सपा को अगर कोई रोक सकता है तो वह जन अधिकार पार्टी है. अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नही है. दोनों राम और श्याम की जोड़ी हैं. ये आपके आंखों में धूल झोंककर वोट हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि 23 फरवरी को मतदान कर गैस सिलेंडर का बटन दबा दें. गैस निकलते ही बबुआ और बाबा दोनों बैठ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: