(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fatehpur: फतेहपुर में धर्मांतरण का मामला आने पर VHP ने जमकर किया हंगामा, 55 को हिरासत में लेकर की गई बड़ी कार्रवाई
Religious Conversion Fatehpur: 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. 35 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराये जाने का मुकदमा दर्ज कर 26 लोगों को जेल भेज दिया गया.
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण (religious conversion) कराये जाने का मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने चर्च में गरीब हिंदुओ को इसाई धर्म की शिक्षा देकर जबरन धर्मांतरण कराये जाने का आरोप लगाते हुए चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा किया. वीएचपी के हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ और काफी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया
कई थानों की पुलिस पहुंची
विहिप के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. वीएचपी का हंगामा बढ़ता देख अफसरों के हांथ पाव फूल गए. इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स को चर्च के बाहर तैनात किया गया. वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
26 को जेल भेजा गया
पुलिस अधिकारियों ने वीएचपी कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वाशन दिलाया और चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए और पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने 35 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराये जाने का मुकदमा दर्ज करते हुए 26 लोगों को जेल भेज दिया है.
सीओ ने क्या बताया
सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की धर्मान्तरण के मामले में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा चर्च के पादरी विनय कुमार सेमसन सहित 26 लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही आगे की भी जांच की जा रही है.
Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया ये आदेश