फतेहपुर में Love Jihad का सनसनीखेज मामला, फिल्मी स्टाइल में हुआ नाबालिग का अपहरण, विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा
Uttar Pradesh News: अन्य समुदाय के युवकों पर आरोप है कि साथ रात में मौर्य समाज के घर में घुसे और उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर फरार हो गए. प्राथमिक जांच के बाद FIR दर्ज की गई है.
![फतेहपुर में Love Jihad का सनसनीखेज मामला, फिल्मी स्टाइल में हुआ नाबालिग का अपहरण, विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा Fatehpur Uttar Pradesh Khaga Kotwali area case of love jihad and religious conversion kidnapping girl ANN फतेहपुर में Love Jihad का सनसनीखेज मामला, फिल्मी स्टाइल में हुआ नाबालिग का अपहरण, विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/027b500a59ce2539df3b0643d7fba27d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) इलाके में लव जिहाद (Love Jihad) का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. अन्य समुदाय के युवकों पर आरोप है कि वह फिल्मी स्टाइल में अपने साथियों के साथ रात में मौर्य समाज के घर में घुसे और उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद अपहरण और साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
विहिप ने खोला मोर्चा
जिले में एक माह के भीतर लव जिहाद और धर्मांतरण (Religious Conversion) के कई मामले सामने आने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने मोर्चा खोल दिया है. विहिप के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र पांडे ने कहा अब फतेहपुर जिले में लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में अन्य समुदाय के युवकों पर केस तो दर्ज करतीं है, लेकिन रैकेट चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है.
महिला करती थी ब्रेनवाश
खागा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपहृत लड़की के पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी शोएब, सुहैल, सलमान, कल्लू और नूरजहां के विरुद्ध नाबालिग लड़की का अपहरण और साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इस घटना में शामिल महिला नूरजहां पर आरोप है कि उसने हिन्दू लड़की को बहला फुसला कर ब्रेनवॉश किया है. इस मामले में डीएसपी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी की तलाश की जा रही है. पड़ोसी युवक उसके घर आया जाया करता था. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है.
Etawah News: इटावा में सिपाही ने कलाई की नस काटकर मारी खुद को गोली, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)