(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अखिलेश-शिवपाल के साथ आने पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा
UP News: अखिलेश-शिवपाल के एक साथ आने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि चाचा भतीजे के एक होने से BJP को कोई नुकसान नहीं हो रहा है. यह उनके परिवार का विषय है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने कहा कि कांग्रेसियों के कारण जिले पिछड़े पड़े हैं. 70 सालों से राज करने वालों की वजह से विकास नहीं हुआ. वहीं गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा कि गुजरात (Gujarat election 2022) में बीजेपी की 130 के ऊपर सीटें आएंगी. गुजरात में नई नई पार्टियां गईं हैं वे सिर्फ सोशल मीडिया में सीमित है. बीजेपी 2017 से ज्यादा सीट लेकर आ रही है.
यूपी के फतेहपुर में एक दिवसीय दौरे पर आईं जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के खिलाफ बयान दिया. साथ ही उन्होंने आजमगढ़ में हुई हत्या को निंदनीय ठहराया. विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 के बाद लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्य दिख रहे हैं.
यूपी में चाचा भतीजे (अखिलेश-शिवपाल) के एक साथ आने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि चाचा भतीजे के एक होने से BJP को कोई नुकसान नहीं हो रहा है. यह उनके परिवार का विषय है. केंद्रीय मंत्री ने एक दिवसीय दौरे के दौरान विकास भवन में गौशालाओं की मिली रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
श्रद्धा हत्याकांड पर क्या कहा?
श्रद्धा हत्याकांड पर मंत्री साध्वी ने कहा कि बेटियों से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे किसी के बहकावे में ना आयें. बहुत सारे मामले आये हैं जिनका कोई अता पता नहीं है. मैं लड़कियों से अपील करती हूं कि इस तरह के झांसे से बचें. जिस तरह से उसकी हत्या कर कई टुकड़े किए गए उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.